शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

2050 तक भारत बनेगा दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

दुनिया की सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत की अहमियत आने वाले सालों में औैर बढऩे वाली है। प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के मुताबिक भारत 2050 अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। रिपोर्ट में खरीदने की क्षमता को प्राथमिकता (पीपीपी) के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। पीडब्ल्यूसी के मुताबिक ई7 कंट्रीज जिसमें ब्राजील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, रूस और तुर्की शामिल हैं, अगले 34 साल तक 3.5 फीसदी औसतन सालाना ग्रोथ करेंगे। इसके विपरीत एडवांस्ड जी7 कंट्रीज की ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी रहेगी, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन पहले ही अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है, जबकि भारत तीसरे पायदान पर है और इसके 2050 तक अमेरिका को पीछे छोडऩे का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें